एसएसपी ने कहा सेवा पुस्तिका में उत्कृष्ट अधिकारी की टिप्पणी दर्ज होगी,रिवॉर्ड और सम्मान से अन्य पुलिसकर्मी भी प्रेरित होंगे ,जिले में नशे के खिलाफ अभियान और ज्यादा तेज़ होगा
नशा बेचने वाले कुल 10 आरोपीगण कठोर कारावास से हुए दंडित ,एनडीपीएस एक्ट के उत्कृष्ट विवेचकों को किया गया सम्मानित
बिलासपुर। नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त मुहिम लगातार रंग ला रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में आरोपियों को पकड़कर अदालत से कठोर सजा दिलाने में सफलता पाई है। इन उत्कृष्ट विवेचनाओं के चलते अब नशे का कारोबार करने वालों में हड़कंप है।
एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने थाना सिविल लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के कार्यों की समीक्षा की और नशे के कारोबार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की सराहना की।



निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने उन विवेचकों को पुरस्कृत किया जिन्होंने एनडीपीएस एक्ट के मामलों में बेहतरीन विवेचना कर अदालत से आरोपियों को कठोर सजा दिलवाई। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों की सेवा पुस्तिका में उत्कृष्ट अधिकारी की विशेष टिप्पणी दर्ज की जाएगी। इससे अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे अपने काम को अनुकरणीय बनाएँ।
नशे के खिलाफ लगातार अभियान

सिविल लाइन थाना के पुलिस कर्मियों ने हाल के महीनों में कई बड़े मामलों में सफलता प्राप्त की है।
उप निरीक्षक अमृत लाल साहू ने आरोपी अजीत साहू व धनश्याम साहू को पकड़कर अदालत से 15-15 वर्ष का कठोर कारावास व 1.50 लाख रुपये जुर्माने की सजा दिलवाई।
उप निरीक्षक अवधेश सिंह की विवेचना पर जोगनी कुर्रे, अक्षय कुर्रे और मनीषा दण्डन को दोषी पाते हुए 15 वर्ष की सजा व भारी जुर्माना सुनाया गया।
इसी प्रकार प्रमोद पुरा, छोटू उर्फ अख्तर, मोहम्मद जाहिद, अजय बमों और मुकेश साहू सहित अन्य आरोपियों को भी अदालत से कठोर सजाएँ दिलवाई गईं। इनमें 4 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक की सजा और 25 हजार से लेकर 1.50 लाख रुपये तक के जुर्माने शामिल हैं।
एसएसपी ने बढ़ाया मनोबल

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि नशे का कारोबार समाज के लिए घातक है। पुलिस की यह जिम्मेदारी है कि वह इसे जड़ से खत्म करे। उन्होंने सिविल लाइन पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह सभी थाना प्रभारी और विवेचक अपने काम में निष्ठा दिखाएँ।उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे और ड्रग्स के खिलाफ अभियान लगातार और सख्ती से चलता रहेगा।एसएसपी सिंह ने पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सेवा पुस्तिका में उत्कृष्ट अधिकारी की टिप्पणी दर्ज होगी। रिवॉर्ड और सम्मान से अन्य पुलिसकर्मी भी प्रेरित होंगे।
एसएसपी ने अन्य अधिकारियों और विवेचकों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह की गंभीर वारदातों में केस की विवेचना पूरी जिम्मेदारी और मजबूती से की जानी चाहिए, ताकि न्यायालय में आरोप सिद्ध हो सकें। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में जिले में नशे के खिलाफ और सघन अभियान चलाया जाएगा।
पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई का सीधा असर दिखाई दे रहा है। लगातार हो रही धरपकड़ और अदालत से मिल रही सजा के चलते नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोग हतोत्साहित हो रहे हैं।

प्रधान संपादक




