मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पाती का होगा वाचन, ग्रामीण विकास की दिलाई जाएगी शपथ
बिलासपुर, गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले के सभी 102 आदि कर्मयोगी ग्रामों में एक साथ विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक आदि कर्मयोगी ग्राम में इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पाती का वाचन कर ग्राम विकास की शपथ दिलाई जाएगी।
ग्रामसभाओं में ग्रामीण सेवा, संकल्प और समर्पण की भावना के साथ ग्राम के सर्वांगीण विकास, स्वच्छता, नशामुक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया जाएगा। महात्मा गांधी की स्वच्छ और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने विशेष रूप से स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा ली जाएगी व ग्राम वासियो,आदि साथियों, आदि सहयोगियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पाती का वाचन कराकर ग्राम विकास की शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर आदि कर्मयोगी अभियान के उद्देश्यों और गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभाग प्रमुख, जनप्रतिनिधि ग्रामसभाओं में शामिल होंगे।

प्रधान संपादक




