Explore

Search

October 16, 2025 5:20 pm

लेनदेन के विवाद में आंखों में डाला मिर्ची पावडर, थाना पहुंचते ही कर लिया समझौता

बिलासपुर। लेनदेन के विवाद को लेकर हुए झगड़े में दो युवतियों ने दो युवकों के साथ मारपीट कर उनकी आंखों में मिर्ची पावडर डाल दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपितों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, थाने में पूछताछ के दौरान दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला निपटा लिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।



कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें दो युवतियां दो युवकों को थप्पड़ मारते हुए नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने युवकों की आंखों में मिर्ची पावडर भी डाल दिया। वीडियो में यह भी दिखा कि एक युवक युवतियों से गाली-गलौज कर रहा था। जांच में पता चला कि यह विवाद पुराना बस स्टैंड रोड का है। इसमें यदुनंदन नगर और व्यापार विहार में रहने वाली दो युवतियों का मंगला स्थित अभिषेक विहार निवासी जितेश उर्फ संतोष कारके और उसके नाबालिग साथी से लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद बढ़ने पर युवतियों ने संतोष और उसके साथी पर हमला कर दिया और मिर्ची पावडर फेंक दिया। घटना की पुष्टि होने पर पुलिस ने वायरल वीडियो और बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। थाने में आमने-सामने बैठाने पर दोनों पक्षों ने विवाद को आपसी समझौते से खत्म करने की बात कही। पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर था, लेकिन आपसी सहमति के चलते इसे शांत कराया गया। इसके बावजूद दोनों युवतियों और युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही संतोष कारके पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS