Explore

Search

October 17, 2025 3:51 am

दो करोड़ की ठगी कर फरार आरोपी ने किया सरेंडर, पत्नी और दोस्त पहले ही जेल में

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी निवासी हीरानंद भागवानी ने 100 से अधिक लोगों से करीब दो करोड़ रुपये की ठगी करने के बाद फरार चल रहा था। सोमवार को उसने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने न्यायालय से रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर दस्तावेज जब्त किए। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। इससे पहले उसकी पत्नी नायरा भागवानी और दोस्त मुरली लहेजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हीरानंद ने लोगों को 45 दिन में रकम डबल करने का लालच देकर निवेश कराया था। शुरुआती दौर में भरोसा जीतने के लिए उसने कुछ लोगों को दुगनी राशि लौटाई भी। इसके बाद उसने बड़ी संख्या में लोगों से करोड़ों रुपये जमा कराए और अचानक मकान में ताला लगाकर फरार हो गया। जब ठगी की जानकारी पीड़ितों को हुई तो हड़कंप मच गया। आक्रोशित लोगों ने उसके मकान में आग लगाने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति संभाल ली गई। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान सामने आया कि ठगी की इस साजिश में हीरानंद की पत्नी और उसका दोस्त भी शामिल थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया। वहीं हीरानंद लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। इस बीच पुलिस ने उस पर दबाव बढ़ाना शुरू किया। बढ़ते दबाव और गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए उसने अंततः न्यायालय में सरेंडर कर दिया।

जमीन जब्त कर नीलामी की तैयारी
सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि हीरानंद ने तिफरा क्षेत्र में जमीन खरीदी है। पुलिस ने जमीन के दस्तावेज जब्त कर न्यायालय में प्रस्तुत किए हैं। पीड़ितों की रकम लौटाने के लिए उसकी जमीन को नीलाम करने प्रतिवेदन न्यायालय में भेजा गया है। न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS