Explore

Search

January 26, 2026 10:49 am

अटल श्रीवास्तव द्वारा संचालित निःशुल्क बस सेवा से श्रध्दालुओं ने किया मॉ महामाया का दर्शन।

बिलासपुर ।कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर कोटा विधानसभा के श्रध्दालुओ के सुगम एवं सुलभपूर्वक मॉ महामाया देवी के दर्शन हेतु निःशुल्क बस सुविधा प्रारंभ किया गया। निःशुल्क बस सुविधा रतनपुर कोटा एवं बेलगहना मार्ग पर 27 सितम्बर पंचमी से लेकर 29 सितम्बर सप्तमी तक चलाई गई थी। निःशुल्क बस सुविधा से हजारो श्रध्दालुओं ने मॉ महामाया का दर्शन लाभ प्राप्त किये। क्षेत्रवासियों ने मॉ महामाया देवी दर्शन हेतु निःशुल्क बस सुविधा प्रारंभ करने पर विधायक अटल श्रीवास्तव की सराहना कर धन्यवाद दिया। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्रवासियों के मॉ महामाया के प्रति आस्था एवं विश्वास को देखकर श्रध्दालुओं के सुगम एवं सरलता पूर्वक मॉ महामाया देवी के दर्शन कराने हेतु एक छोटी सी सेवा सुविधा प्रारंभ की गई थी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS