बिलासपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान अवस्थी के 75वें जन्मदिवस पर सोमवार को प्रार्थना सभा भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रूद्र अवस्थी द्वारा लिखित और प्रकाशित 75 पन्नों की खुली किताब का विमोचन किया गया, जो अवस्थी के जीवन, पत्रकारिता और समाजसेवा में उनके योगदान पर आधारित है।
कार्यक्रम में पूर्व कलेक्टर सुशील त्रिवेदी ने बदलते परिवेश में पत्रकारिता की चुनौतियों पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। वहीं, अटल विवि के कुलपति एडीएन बाजपेई, विधायक धर्मजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नथमल शर्मा और अधिवक्ता निरुपमा बाजपेई ने ज्ञान अवस्थी के मार्गदर्शन और योगदान को याद किया।
वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता सामाजिक सरोकार और राजनीति से गहराई से जुड़ी है और इसे निभाना चुनौतीपूर्ण कार्य है। साथ ही बिलासपुर में पत्रकारिता के मानदंडों को बनाए रखने में वरिष्ठ पत्रकारों के योगदान की सराहना की गई।
इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, शुभचिंतक और पत्रकार उपस्थित रहे, जिनमें पीयूष कात मुखर्जी, सतीश जयसवाल, सेवानिवृत्त जज सुरेंद्र तिवारी, संतोष कौशिक, हबीब खान, सईद खान, अभय नारायण राय, सरोज मिश्रा, चंद्र प्रकाश बाजपेई, रोहित तिवारी, अनंत अवस्थी प्रमुख रहे।
प्रेस क्लब ने किया सम्मान
कार्यक्रम में प्रेस क्लब बिलासपुर के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान अवस्थी को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कमलेश शर्मा और इरशाद अली के नेतृत्व में नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप यादव, छाया सचिव रवि शुक्ला, कोषाध्यक्ष लोकेश वाघमारे, सह सचिव रमेश राजपूत और छाया कार्यकारिणी सदस्य संतोष मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।इसके अलावा अखलाख खान, मनीष शर्मा, पंकज गुप्ते, संजीव सिंह, नीरज शुक्ला (अप्पू) सहित कई पत्रकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

प्रधान संपादक




