एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा राशि परिवार के लिए सहारा बनेगी परंतु उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता, विभाग सदैव अपने कर्मियों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है
बिलासपुर। पुलिस सैलरी पैकेज PSP के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में असमय काल के गाल में समा गए आरक्षक 558 स्व. रामनारायण सिंह के परिवार को बड़ी आर्थिक सहायता मिली है। सोमवार को एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह और भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ने आरक्षक की पत्नी श्रीमती पूनम सिंह ठाकुर और पुत्र सुरेन्द्र सिंह ठाकुर को 1 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया।
गौरतलब है कि 5 अप्रैल 2025 को ग्राम सेंदरी थाना कोनी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में आरक्षक रामनारायण सिंह की मौत हो गई थी। घटना की जांच मर्ग दर्ज कर थाना कोनी पुलिस द्वारा की गई थी।
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत दुर्घटना से मृत्यु स्थायी पूर्ण या आंशिक विकलांगता की स्थिति में नॉमिनी को बीमा राशि दिए जाने का प्रावधान है। इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस द्वारा आरक्षक के परिजनों को क्लेम राशि दिलाने की पूरी प्रक्रिया पूरी कराई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर एसबीआई से समन्वय स्थापित करते हुए स.उ.नि. अ सुरेश कुमार पटेल ने आवश्यक दस्तावेज एकत्र किए और क्लेम प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। इसके परिणामस्वरूप स्व. आरक्षक के नॉमिनी को 1 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि यह राशि परिवार के लिए सहारा बनेगी परंतु उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। पुलिस विभाग सदैव अपने कर्मियों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है।
हादसे में शहीद हुए जवान की इस आर्थिक सहायता को पुलिस और बैंक अधिकारियों की संवेदनशील पहल के रूप में देखा जा रहा है।

प्रधान संपादक




