बिलासपुर।एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में 8 अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। यह कार्यक्रम सीएमडी कक्ष में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि महाप्रबंधक पर्यावरण-वन विभाग बी.के. जेना, विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रम संघ प्रतिनिधि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को शाल श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मानित किया गया तथा समस्त भुगतान का चेक प्रदान किया गया।
सेवानिवृत्त होने वालों में समित मुखर्जी, महाप्रबंधक, ईएंडटी विभाग प्रभाकर सहाय, मुख्य प्रबंधक उत्खनन उत्खनन विभाग श्रीमती रीता त्रिवेदी, मुख्य प्रबंधक, मानव संसाधन-कल्याण विभाग के. प्रसाद राव, सहायक प्रबंधक सचिवीय निदेशक वित्त सचिवालय टी.एन. राव, सहायक अभियंता ईएंडएम नगर प्रशासन विभाग सुभाष कुमार त्रिपाठी, सहायक अभियंता, नगर प्रशासन विभाग संजय कुमार प्रसाद, वरिष्ठ डीईओ, नगर प्रशासन विभाग हीरा प्रसाद पटेल, कुक, नगर प्रशासन विभाग शीर्ष प्रबंधन ने अपने उद्बोधनों में कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी कार्यकुशलता और समर्पण से एसईसीएल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य एवं सुखद पारिवारिक जीवन की शुभकामनाएँ भी दीं।सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों ने भी कम्पनी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसईसीएल में कार्य करना उनके लिए गौरव का विषय रहा। उन्होंने यहाँ की कार्यसंस्कृति और सहकर्मियों के सहयोग को अविस्मरणीय बताया। कार्यक्रम का संचालन एवं सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय उप प्रबंधक राजभाषा श्रीमती सविता निर्मलकर ने किया।

प्रधान संपादक




