Explore

Search

October 24, 2025 2:44 am

दिनदहाड़े हुई बड़ी चोरी पर सख्त हुए एसएसपी, घटनास्थल का किया मुआयना कहा जल्द पकड़े जाएँगे आरोपी

साकेत अपार्टमेंट के दो मकानों में चोरों का धावा, जेवर और नकदी पार

बिलासपुर। अग्रसेन चौक के पास स्थित साकेत अपार्टमेंट में सोमवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह दोपहर में खुद मौके पर पहुंचे।

उन्होंने अपार्टमेंट के दोनों मकानों का बारीकी से निरीक्षण किया, जहां चोरों ने ताले और आलमारी के लाकर तोड़कर नकदी व जेवर पार कर दिए थे। इस दौरान एसएसपी ने थाना प्रभारी से पूरी जानकारी ली और वारदात के हर पहलू को समझा।

एसएसपी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तार किया जाए। साथ ही अपार्टमेंट के सुरक्षा इंतजाम और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच करने के आदेश दिए।

उन्होंने स्थानीय रहवासियों से भी बातचीत कर आश्वस्त किया कि पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

दिनदहाड़े शहर के बीचोंबीच हुई इस चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस टीम सीसीटीवी और गार्ड से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर चुकी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS