Explore

Search

January 26, 2026 12:02 am

नईदुनिया के संपादक डा सुनील गुप्ता के निवास पहुंचे अमर सहित प्रमुख भाजपा व कांग्रेस नेता

बिलासपुर। पूर्व मंत्री व नगर विधायक अमर अग्रवाल नईदुनिया के संपादक डा सुनील गुप्ता के तेलीपारा स्थित निवास पहुंचे व संवेदना जताई। बता दें कि 29 अगस्त को डा गुप्ता की माता स्व श्रीमती शकुतला गुप्ता का निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि व अन्य कार्यक्रम गृहनगर करंजिया जिला डिंडौरी मध्यप्रदेश में सम्पन्न हुआ। अंत्येष्टि के दौरान शहर से बड़ी संख्या में भाजपा व कांग्रेस के नेताओं व पदाधिकारियों के अलावा डा गुप्ता से जुड़े लोग शामिल हुए।

व्यस्तता के चलते पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाए थे। बीते दिनों अमर अग्रवाल डा गुप्ता के निवास पहुंचे व संवेदना व्यक्त की। मां के कार्यक्रम सम्पन्न कराने के बाद डा गुप्ता शहर पहुंच गए हैं। संवेदना जताने के लिए परिचितों,मित्रों के अलावा भाजपा व कांग्रेस से जुड़े नेताओं का आने का सिलसिला जारी है। इसी कडी में बीते दिनों छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, बिलासपुर नगर निगम की महापौर पूजा विधानी, कांग्रेस नेता शिवा मिश्रा ने मुलाकात की व संवेदना जताई। बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह, भैरव बाबा मंदिर रतनपुर के मुख्य पुजारी पंडित जागेश्वर महाराज डा गुप्ता के तेलीपारा स्थित आवास पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की।

पिता के बाद मां का भी छूटा साथ


बीते वर्ष नईदुनिया के संपादक डा सुनील गुप्ता के पिताजी स्व डा एमएल गुप्ता का स्वर्गवास हुआ। एक वर्ष और कुछ महीने के अंतराल के बाद मां का स्वर्गवास हो गया है। पिता के बाद मां का भी साथ छूट गया है। मिलनसार और लोगों के लिए सहज उपलब्ध डा गुप्ता के निवास लगातार लोगों का आना लगा हुआ है। मां के निधन पर लोग संवेदना व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें ढांढस भी बंधा रहे हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS