Explore

Search

October 16, 2025 1:07 pm

एसईसीएल मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़ा 2025 का समापन, विजेताओं को मिला सम्मान

जनवरी से जून 2025 तक सर्वाधिक हिन्दी पत्राचार करने वाले विभागों को स्व. शंकर दयाल सिंह स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया

बिलासपुर ।एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में हिन्दी पखवाड़ा-2025 का समापन समारोह शनिवार को बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। 14 से 28 सितम्बर तक चले इस आयोजन का समापन मुख्यालय ऑडिटोरियम में निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास के मुख्य आतिथ्य एवं उप महाप्रबंधक मानव संसाधन-प्रशासन-जनसंपर्क-राजभाषा मनीष कुमार श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति में हुआ।

समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। स्वागत उद्बोधन में मनीष कुमार श्रीवास्तव ने हिन्दी पखवाड़े के दौरान हुई गतिविधियों की जानकारी दी।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बिरंची दास ने कहा कि भारत बहुभाषी राष्ट्र है, लेकिन हिन्दी वह भाषा है जो सबको जोड़ती है और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे कार्यालयीन कार्य और संवाद में निःसंकोच हिन्दी का प्रयोग करें। साथ ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।

समापन अवसर पर निबंध लेखन पत्र एवं टिप्पण लेखन व्याकरण ज्ञान हिंदी टंकण अंताक्षरी भाषण स्वरचित कविता पाठ चित्र आधारित कहानी लेखन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त गृहणियों ठेका कर्मियों तथा डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में 1 जनवरी से 30 जून 2025 तक सर्वाधिक हिन्दी पत्राचार करने वाले विभागों को स्व. शंकर दयाल सिंह स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया। इसमें तकनीकी विभाग श्रेणी में सामग्री प्रबंधन विभाग प्रथम खान सुरक्षा विभाग द्वितीय और प्रणाली विभाग तृतीय रहा। वहीं गैर-तकनीकी विभाग श्रेणी में औद्योगिक संबंध विभाग प्रथम, अधिकारी स्थापना विभाग द्वितीय तथा प्रशासन विभाग तृतीय स्थान पर रहे। क्षेत्रीय कार्यालय श्रेणी में कोरबा प्रथम, जोहिला द्वितीय और रायगढ़ तृतीय स्थान पर रहे।

मुख्यालय में 100 प्रतिशत हिन्दी में कार्य करने वाले विभागों को भी सम्मानित किया गया। “नई पहल विभाग” को सर्वाधिक सहभागिता पुरस्कार मिला। इसके साथ ही डीएवी स्कूल के उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने हिन्दी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। हिन्दी विधा में पुस्तक लेखन हेतु संतोष श्रीवास वरी. डीईओ राजभाषा विभाग को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन दिलीप सिंह वरीय प्रबंधक राजभाषा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक राजभाषा सविता निर्मलकर ने प्रस्तुत किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS