रायपुर। राजधानी पुलिस ने चंगोराभाठा इलाके से नक्सली संगठन से जुड़े एक महिला-पुरुष को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर दबिश देकर पकड़े गए इन दोनों ने पूछताछ में खुद को नक्सली संगठन से जुड़ा बताया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जग्गू कुरसम उर्फ रवि उर्फ रमेश पिता सुक्कू राम कुरसम (28 वर्ष) एवं पत्नी कमला कुरसम (27 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम सावनार थाना गंगालुर जिला बीजापुर के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे पिछले कुछ समय से रायपुर में रहकर माओवादी संगठन के लिए काम कर रहे थे।
आरोपियों ने शहर में रहते हुए नक्सलियों के लिए रसद, इलाज, बड़े कॉडरों के लिए आश्रय स्थल उपलब्ध कराने के साथ ही शहरी नेटवर्क तैयार करने की बात कबूल की है। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन 10 तोला सोने का बिस्किट 1 लाख 14 हजार 240 रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस ने दीनदयाल नगर थाने में अपराध क्रमांक 441/2025 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 147, 148, 61 तथा विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 की धाराएं 17, 18, 19, 20, 38, 39, 40 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
गिरफ्तार आरोपियों को विशेष न्यायालय एन.आई.ए. बिलासपुर में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर मामले की आगे की जांच राज्य अन्वेषण अभिकरण एसआईए को सौंपी गई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश जारी है और पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

प्रधान संपादक




