बिलासपुर।भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट बीएलए नियुक्त करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी विषय को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार को कांग्रेस भवन में आयोजित हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले सभी 287 बूथों पर बीएलए की नियुक्ति की जाएगी। इनमें बिलासपुर विधानसभा के 245, बेलतरा के 36 तथा बिल्हा विधानसभा के 6 बूथ शामिल हैं। तय किया गया कि वरिष्ठ पदाधिकारियों, पार्षदों, पार्षद प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं को उन्हीं बूथों में नियुक्त किया जाएगा, जहां उनका नाम दर्ज है।
कांग्रेसजनों से अपील की गई कि वे अपना बूथ क्रमांक सरल क्रमांक और एक पासपोर्ट साइज फोटो शीघ्र अपने-अपने ब्लॉक अध्यक्षों के पास जमा करें। जिन कार्यकर्ताओं को बूथ क्रमांक ज्ञात नहीं है वे अपना वोटर आईडी का एपिक नंबर पार्षद ओम कश्यप को उपलब्ध करवा सकते हैं, ताकि ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की जा सके।
बैठक को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय ने निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से चुनावी परिणामों को प्रभावित करने के गंभीर आरोप लगे हैं। बिहार में एसआईआर के नाम पर 65 लाख नामों की कटौती, जीवित व्यक्तियों को मृत घोषित करना तथा एक ही मकान में सैकड़ों मतदाताओं के नाम दर्ज करना, यह सब भूल नहीं बल्कि सुनियोजित षड्यंत्र है। पांण्डेय ने आशंका जताई कि छत्तीसगढ़ में भी मतदाता सूची में संशोधन की तैयारी की जा रही है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सतर्क और सजग रहना होगा।
बैठक में प्रवक्ता ऋषि पांण्डेय ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन अरविंद शुक्ला विनोद साहू, मोती ठारवानी पार्षद ओम कश्यप बबलू मगर और मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रधान संपादक




