Explore

Search

October 16, 2025 5:30 pm

बिटक्वाइन में निवेश के नाम पर युवक से 2.19 लाख की ठगी

बिलासपुर। साइबर ठगों ने बिटक्वाइन में निवेश कर अधिक मुनाफा दिलाने का लालच देकर शहर के एक युवक से 2.19 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने ठगी की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

महाराणा प्रताप चौक के पास रहने वाले गौरांग मिश्रा (29) ने शिकायत में बताया कि 23 सितंबर की शाम करीब तीन बजे वह इंटरनेट पर एक वेबसाइट ब्राउज कर रहा था। इसी दौरान उसे वेबसाइट पर एक ब्रोकर हरमन राम का मोबाइल नंबर मिला। गौरांग ने जब उससे संपर्क किया तो हरमन राम ने उसे बिटक्वाइन में निवेश कर कम समय में ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। ब्रोकर की बातों में आकर गौरांग ने पहले 91 हजार रुपये ऑनलाइन जमा कर दिए। इसके बाद हरमन राम ने उसे बताया कि यह राशि फंस गई है और इसे निकालने के लिए और निवेश करना पड़ेगा। उसने गौरांग को 1.28 लाख रुपये और ट्रांसफर करने के लिए कहा। अधिक लाभ की उम्मीद में गौरांग ने बताए अनुसार यूपीआई के माध्यम से राशि ट्रांसफर कर दी। इसके बावजूद जब उसके खाते में कोई रकम वापस नहीं आई तो गौरांग ने ब्रोकर से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसका फोन रिसीव करना बंद कर दिया। इस पर गौरांग को ठगी की आशंका हुई और उसने तुरंत सिविल लाइन थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थी से कुल 2.19 लाख रुपये की ठगी की गई है। मामले में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस साइबर टीम की मदद से आरोपी के मोबाइल नंबर, बैंक खाते और यूपीआई ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है। साथ ही, आरोपी तक पहुंचने के लिए तकनीकी साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS