Explore

Search

November 17, 2025 12:36 pm

एसईसीएल कर्मियों को मिला अब तक का सबसे बड़ा बोनस, 1.03 लाख रुपए का लाभ

पिछले वर्ष की तुलना में प्रति कर्मी 9,250 की अतिरिक्त राशि,एसईसीएल के कर्मचारियों को 356 करोड़ का लाभ

बिलासपुर। कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच सहमति बनने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 के लिए परफॉरमेंस लिंक्ड रिवार्ड (PLR) की घोषणा की गई है। कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के मार्गदर्शन में हुए इस निर्णय से एसईसीएल सहित कोल इंडिया के प्रत्येक कर्मी को 1,03,000 का लाभ मिलेगा।

एसईसीएल के 34,500 से अधिक कर्मियों को इससे लगभग 356 करोड़ रुपये का सामूहिक लाभ होगा। यह राशि दशहरा से पूर्व यानी 26 सितम्बर तक सीधे कर्मियों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी।

ऐतिहासिक उपलब्धि अब तक का सबसे बड़ा PLR बोनस

एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि यह उपलब्धि कर्मियों की कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह प्रोत्साहन आगे भी कर्मचारियों को बेहतर योगदान के लिए प्रेरित करेगा।

एसईसीएल प्रबंधन ने कहा कि कंपनी अपने कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने में उनकी भूमिका लगातार बढ़ती रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS