संगठन में अहम बदलाव, चुनाव फिलहाल स्थगित , बिजली बिल मुद्दे पर होगा निर्णायक संघर्ष
रायपुर।छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव अमित पठानिया ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संगठन बड़ा आंदोलन छेड़ेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल युवा कांग्रेस संगठन में चुनाव नहीं कराए जाएंगे।
राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में पठानिया ने कहा कि बदलते हालात में संगठन को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाया जाएगा और नए साथियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विशेषकर एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग और चुनाव जीतने वाले कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि बढ़ते बिजली बिलों को लेकर राजधानी रायपुर से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। उनका कहना था कि जनता पर 2 से 3 गुना तक का बिल का बोझ डाला गया है, जिसे लेकर आम जनता को साथ जोड़कर संघर्ष किया जाएगा।
पठानिया ने बताया कि प्रभारी नियुक्ति के बाद उन्होंने लगातार नौ दिनों तक प्रदेश का दौरा किया और 11 घंटे लंबी बैठक में संगठन की दिशा और रणनीति पर चर्चा की। इसके अलावा, उन्होंने सचिन पायलट के नेतृत्व वाली वोटर अधिकार यात्रा में भी सक्रिय भूमिका निभाई।
प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर मीडिया विभाग अध्यक्ष तुषार गुहा प्रदेश महासचिव गुलजय अहमद आदिल आलम खैरानी अमिताभ घोष जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकाडे प्रवक्ता अर्जुन श्रीवास्तव एवं सौरभ ठाकुर उपस्थित रहे।

प्रधान संपादक




