Explore

Search

October 16, 2025 4:07 pm

कौशल विकास प्रशिक्षण से जीवनभर मिलता है हुनर : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

राजनांदगांव।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सांकरा स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में आयोजित ऑफर लेटर वितरण सह राजमिस्त्री प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत सांकरा में विकास कार्यों के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा की और उपस्थित जनों को क्वांर नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण से युवाओं को जीवनभर का हुनर प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रदेश में विभिन्न जिलों में लाईवलीहुड कॉलेज की स्थापना की गई है, जिससे युवाओं को बड़े शहरों में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजना का विस्तार कर अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण से जोड़ने का लक्ष्य है।

उन्होंने बताया कि चीन और जापान जैसे विकसित देशों में 80 से 85 प्रतिशत लोग किसी न किसी कौशल में निपुण हैं। छोटे-छोटे हुनर सीखकर भी बड़े कार्य किए जा सकते हैं। इसी दिशा में प्रदेश में कौशल उन्नयन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान सोलर पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 28 हितग्राहियों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए और राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 हितग्राहियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षणार्थियों को प्रति दिवस 200 रूपए मानदेय डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से जिले में लाईवलीहुड कॉलेज स्थापित हुआ है। इस वर्ष जिले में 820 युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से अब तक 220 युवाओं का पंजीयन हो चुका है। वर्तमान में 150 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण ले रहे हैं और 30 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए गए हैं। साथ ही दैनिक मजदूरी करने वाले 60 श्रमिकों को भी प्रशिक्षण व मानदेय दिया जा रहा है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सांकरा की सरपंच श्रीमती भानेश्वरी साहू, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देव कुमारी साहू सहित कई जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षणार्थी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS