Explore

Search

January 25, 2026 11:54 pm

एसईसीएल व आयकर विभाग ने आयोजित किया आउटरीच कार्यक्रम

कर्मचारियों को आयकर प्रावधानों व रिफंड नियमों की जानकारी

बिलासपुर।एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में मंगलवार को आयकर विभाग अन्वेषण प्रकोष्ठ बिलासपुर एवं एसईसीएल के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हाइब्रिड मोड में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्यालय के अधिकारी-कर्मचारी प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए, वहीं क्षेत्रीय कार्यालयों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और लाइव लिंक से जोड़ा गया।

आयकर विभाग की ओर से सहायक निदेशक रंजन मोहंती और प्रकाश चौहान अपनी टीम सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को आयकर प्रावधानों, विशेषकर रिफंड से जुड़े नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने कर्मचारियों को सचेत किया कि वे गलत कटौती का दावा करने या फर्जी रिफंड लेने से बचें तथा धोखेबाज एजेंटों से सतर्क रहें। इसके साथ ही उन्होंने आईटीआर-यू ITR-U दाखिल करने की प्रक्रिया एवं निर्धारित समय-सीमा की भी जानकारी साझा की।

कार्यक्रम को प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। इस पहल से कर्मचारियों में कर अनुपालन और वित्तीय सतर्कता की भावना को मजबूती मिली।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS