Explore

Search

October 15, 2025 11:15 am

171 किमी की ध्वजा यात्रा, गर्मी में उपवास और पैदल चलते विधायक, आदिवासी गांव में बिताई रात

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की ध्वजा यात्रा बनी चर्चा का केंद्र,भक्ति, उत्साह और परंपरा का संगम… ध्वजा यात्रा से जुड़ते जा रहे लोग

बिलासपुर। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की ध्वजा यात्रा पहले ही दिन से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उपवास धारण कर दिनभर पैदल चलते और हाथों में ध्वज थामे विधायक को देख गांव–गांव में लोग कौतूहल से भर उठे। उमस भरी गर्मी में भी वे केवल नींबू पानी का सेवन कर पदयात्रा पर निकले हुए हैं।

यात्रा की शुरुआत से ही गांव गांव में महिलाओं, पुरुषों और भजन मंडलियों ने पारंपरिक स्वागत किया। विधायक हर गांव में मंदिर और माताचौरा पर मत्था टेककर बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रहे हैं। रथ पर सजी मां महामाया की प्रतिमा यात्रा का नेतृत्व कर रही है, जिसके पीछे भगवा ध्वज थामे सैकड़ों श्रद्धालु पैदल चल रहे हैं।

सोमवार की रात ध्वजा यात्रा आदिवासी अंचल के ग्राम कोरबी पहुंची। यहां देवी मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और भजन प्रस्तुतियों ने देर रात तक माहौल को भक्तिमय बनाए रखा। बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और माता की जसगीत पर थिरकते दिखे। देर रात सामूहिक भोजन प्रसाद के बाद जत्था ने मंदिर परिसर में ही विश्राम किया।

विधायक शुक्ला ने यात्रा को पूरी तरह गैर राजनीतिक बताया। उनका कहना है कि ध्वजा यात्रा का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों के जीवन में समृद्धि और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार को केंद्र में रखकर 171 किलोमीटर की पैदल यात्रा करना है। यह यात्रा आदिवासी अंचलों, ग्रामीण इलाकों और नगरीय आबादी से गुजरते हुए आगे बढ़ रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS