Explore

Search

January 26, 2026 10:51 am

स्कूल में छात्रा की बेरहमी से पिटाई, घर आकर लगाई फांसी

बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के नेवसा स्थित निजी स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा पूनम रजक के साथ हुई घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। स्कूल में टीचर द्वारा बाल पकड़कर घसीटने और बेरहमी से पिटाई के बाद आहत छात्रा ने घर लौटकर फांसी लगाकर जान दे दी। उसके शरीर पर डंडों से मारपीट के स्पष्ट निशान मिले हैं। परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह छात्रा स्कूल गई थी। वहां टीचर आतिश रात्रे ने किसी बात को लेकर छात्रा और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले उसके दोस्त को ऑफिस रूम में बुलाकर डंडे से पिटाई की। आरोप है कि इस दौरान उसने छात्रा के बाल पकड़कर स्कूल में घसीटा और बेरहमी से मारा। घटना से आहत पूनम स्कूल से लौटने के बाद चुपचाप अपने कमरे में चली गई। देर शाम जब परिजन कमरे में पहुंचे तो वह फांसी पर लटकती मिली। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर दिया। पुलिस ने परिजन व विद्यार्थियों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गांव के लोगों ने बताया कि निजी स्कूल का संचालन रमेश साहू की पत्नी करती है। रमेश सरकारी स्कूल में शिक्षक है, लेकिन अधिकांश समय इसी निजी स्कूल में बिताता है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद न तो उसके खिलाफ कार्रवाई हुई और न ही तबादला। फिलहाल पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS