बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम कड़ार में अज्ञात बदमाशों ने आस्था पर वार करते हुए मंदिर में स्थापित भगवान की संगमरमर की प्रतिमा तोड़ दी और हनुमान प्रतिमा से चांदी के नैन चोरी कर लिए। इस घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र होकर विरोध जताने लगे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम कड़ार निवासी मनीष दुबे ने बताया कि बंधवा तालाब किनारे भगवान गणेश का मंदिर स्थापित है। यहां संगमरमर से बनी प्रतिमा की ग्रामीण नियमित पूजा-अर्चना करते थे। मंदिर में हनुमान प्रतिमा भी स्थापित है, जिसमें श्रद्धालुओं ने आस्था स्वरूप चांदी के नैन अर्पित किए थे। सोमवार की सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गणेश प्रतिमा खंडित पड़ी हुई है और उसके टुकड़े जमीन पर बिखरे हुए हैं। वहीं, हनुमान प्रतिमा के चांदी के नैन भी गायब मिले। इस घटना से ग्रामीणों की भावनाएं आहत हुईं और उन्होंने इसे आस्था पर चोट बताया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मंदिर में जमा हो गए और पुलिस से तत्काल जांच की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ चोरी की घटना नहीं है, बल्कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी गांव पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और संदेहियों के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जाएगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

प्रधान संपादक




