Explore

Search

October 15, 2025 11:24 am

हाई कोर्ट ने राज्य शासन से कहा, मेंटल हॉस्पिटल की व्यवस्था जल्द करें दुरुस्त

बिलासपुर। मेंटल हॉस्पिटल की अव्यवस्थाओं को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।शासन को ओर से बताया गया कि निरीक्षण के बाद जो कमियां मिलीं, उनको दूर किया जा रहा है, इसमें समय लगेगा। कोर्ट ने इस दिशा में अब तक किए गए प्रयासों और कार्यों की जानकारी देने के निर्देश देते हुए सुनवाई बढ़ा दी।
उल्लेखनीय है कि कोर्ट के निर्देश पर पिछले कमियों और जरूरतों के संबंध में अस्पताल का स्वास्थ्य सचिव और कोर्ट कमिश्नर ने निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सख्त लहजे में कहा था कि अस्पताल की व्यवस्था इतनी खराब है कि अब अधिकारियों के शपथ पत्र देने से भी कुछ नहीं होगा। सुनवाई के दौरान यह बात भी सामने आई कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के साथ ही दूसरी मशीनें नहीं हैं। जांच के लिए मरीजों को सिम्स लाने की मजबूरी रहती है। इस दौरान अस्पताल स्टाफ के साथ ही परिजनों को भी परेशानी होती है। हाईकोर्ट ने इस पर अधिकारियों से सवाल किया और मेंटल हास्पिटल में ही जांच और इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS