Explore

Search

October 15, 2025 3:48 am

सड़क पर वाहन नहीं खड़े कर सकेंगे श्रद्धालु, पुलिस ने तय किए पार्किंग स्थल

बिलासपुर। नवरात्रि पर्व, दुर्गा उत्सव, गरबा और विजयदशमी के अवसर पर भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। एसएसपी राजनेश सिंह के निर्देशन पर यातायात पुलिस ने विस्तृत रूट प्लान और पार्किंग स्थल तय कर श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है।


एएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि शाम 5:30 से रात 11 बजे तक भीड़ बढ़ने पर शहर के कई क्षेत्रों में नो-एंट्री और डायवर्जन लागू होंगे। खासतौर पर एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को किसी भी हाल में बाधित न करने का निर्देश दिया गया है। सदर बाजार रोड को वन वे बनाया जाएगा और मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। न्यू रिवर व्यू गोड़पारा दुर्गा पंडाल के लिए अलग-अलग दिशा से आने वालों हेतु पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। सरकंडा से आने वालों के लिए महामाया चौक फुटबॉल ग्राउंड, हुंडई चौक से रामसेतु मार्ग के बीच न्यू रिवर व्यू, शनिचरी बाजार से आने वालों के लिए हैप्पी स्ट्रीट, कोतवाली क्षेत्र से मल्टी लेवल पार्किंग व एलबीएस स्कूल परिसर और नेहरू चौक-बृहस्पति बाजार से वाजपेई ग्राउंड। शाम पांच से रात 12 बजे तक चारपहिया व बड़े वाहनों को पंडाल क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

स्थिति अनुसार नेहरू चौक, इंदिरा सेतु, सीपत चौक, गांधी चौक, बस स्टैंड, ईदगाह चौक, देवकी नंदन चौक और चांटीडीह चौक से डायवर्जन किया जाएगा। सिम्स अस्पताल के आसपास अवैध पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी और मरीजों के लिए विशेष मार्ग सुरक्षित किया गया है।

गरबा आयोजनों में पंखिड़ा गरबा हाईकोर्ट रोड के लिए बोदरी रोड, जीवन विहार कॉलोनी मार्ग और सीपीआई परिसर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। महाराणा प्रताप चौक स्थित गरबा उत्सव में केवल ग्राउंड के अंदर ही पार्किंग होगी।

रतनपुर महामाया मंदिर में वीआईपी पार्किंग तालाब किनारे और आमजनों के लिए हेलीपैड परिसर तय किया गया है। भैरव बाबा दर्शन हेतु मंदिर से 100 मीटर पहले पार्किंग स्थल बनाया गया है। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि निर्धारित पार्किंग का ही उपयोग करें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS