Explore

Search

October 15, 2025 6:15 pm

सड़कों पर उत्पात मचाने वालों पर सख्ती, पांच बाइक जब्त

बिलासपुर। शहर में बिना नंबर की बाइक से उत्पात मचाने और स्टंट करने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। सोमवार की शाम पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक स्थित शराब दुकान और तालापारा इलाके में कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को पकड़ उनकी बाइक जब्त कर ली। पुलिस के मुताबिक, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में इस तरह की गतिविधियां लोगों की जान के लिए खतरा बन रही थीं।

सिविल लाईन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि बिना नंबर प्लेट की बाइक से स्टंट करने और घूमने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को बाइक पेट्रोलिंग टीम सक्रिय रही और दोनों इलाकों में पांच युवकों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके चलते पांचों बाइक बीएनएस की धारा 106 के तहत जब्त की गई। फिलहाल युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और यदि उनके खिलाफ कोई आपराधिक रिकार्ड मिलता है तो अलग से कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए युवकों में अनिल दास (29) निवासी उड़ियापारा तिफरा, गौरव मधुकर (18) निवासी तुर्कडीह, दानिश रजा (22) निवासी लालखदान, देव कुमार सूर्यवंशी (27) निवासी तालापारा और अभिषेक सूर्यवंशी (24) निवासी अमेरी शामिल हैं। सीएसपी सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है। देर रात तक घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बिना नंबर प्लेट की बाइक पर घूमने वालों को रोककर पूछताछ की जा रही है। भीड़भाड़ वाले बाजारों और चौक-चौराहों पर बाइक पेट्रोलिंग टीम की तैनाती की गई है, जिसका नेतृत्व संबंधित थाने के टीआई कर रहे हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS