बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ और विरोध करने पर चाकू से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी जब्त किया गया है। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी रात लगभग आठ बजे मोहल्ले में टहल रही थी। इस दौरान कतियापारा संतोषी मंदिर के पास रहने वाला प्रकाश वर्मा (32) वहां पहुंचा। उसने नाबालिग का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। नाबालिग ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी युवक भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने अपने पास रखे धारदार चाकू से नाबालिग पर हमला कर दिया। हमले से पीड़िता घायल होकर लहूलुहान हो गई। घटना के बाद नाबालिग किसी तरह घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन तुरंत उसे लेकर कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी कुछ ही देर में आरोपी प्रकाश वर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तलाशी लेने पर उसके पास से हमला करने में प्रयुक्त धारदार चाकू भी जब्त किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

प्रधान संपादक




