Explore

Search

October 15, 2025 6:04 pm

नोटो की गड्डी दिखाकर महिला से उतरवा लिए सोने के जेवर, रुमाल में निकले पत्थर

बिलासपुर। ठगों ने लालच का जाल बिछाकर एक महिला से सोने के जेवर ठग लिए। आरोपियों ने नोटों की गड्डी दिखाकर महिला को भरोसे में लिया और जेवर लेकर फरार हो गए। महिला जब ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ, तब तक आरोपी गायब हो चुके थे। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकंडा के भूकंप अटल आवास में रहने वाली 65 वर्षीय शांति श्रीवास मालिश का काम करती हैं। रविवार सुबह वे तेलीपारा निवासी एक व्यापारी के घर मालिश करने गई थीं। लौटते समय हरदेवलाल मंदिर के पास एक युवक उनके पास आया और रायगढ़ जाने का रास्ता पूछने लगा। बातचीत के दौरान एक और युवक वहां आ गया। दोनों ने महिला को बातचीत में उलझाकर 500 के नोटों की गड्डी दिखाई और उन्हें पास की गली में ले गए। गली में युवकों ने महिला से 20 हजार रुपये की मांग की और भरोसा दिलाया कि वे नोटों की गड्डी देकर बिहार चले जाएंगे। महिला ने जब बताया कि उसके पास रुपये नहीं हैं, तो युवकों ने सोने के जेवर मांग लिए। लालच में आकर महिला ने अपना सोने का लाकेट और लटकन निकालकर उन्हें सौंप दिया। युवकों ने जेवर को रुमाल में बांधकर महिला को थमा दिया और उसे पास ही से समोसे लाने भेज दिया। समोसे लेकर लौटने पर महिला ने पाया कि दोनों युवक वहां से गायब थे। जब उसने रुमाल खोला तो उसमें जेवर की जगह पत्थर मिले। महिला ने तत्काल आसपास के लोगों और परिजनों को जानकारी दी और कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।कोतवाली टीआई देवेश राठौर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदेहियों की तलाश की जा रही है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS