Explore

Search

October 15, 2025 6:04 pm

गर्व से कहो, हम स्वदेशी अपनाएं – यही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है,केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू

बिलासपुर।केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू बिलासपुर के व्यापार विहार में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव में व्यापारी समुदाय से मुलाकात की। इस अवसर पर व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए ऐतिहासिक सुधारों के लिए आभार जताया और नारे लगाए गर्व से कहो हम स्वदेशी अपनाएं यही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है।

श्री साहू ने कहा कि जीएसटी सुधार आम जनता किसान व्यापारी और उद्योग जगत के लिए ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम हैं। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया।

जीएसटी सुधारों के मुख्य बिंदु:

निर्माण क्षेत्र : सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18%, अन्य सामग्री पर 12% से घटाकर 5%

खाद्य उत्पाद : पैकेज्ड खाद्य पर 5%, दूध, दालें और अनाज कर-मुक्त

स्वास्थ्य : जीवनरक्षक दवाएं, एम्बुलेंस और प्राथमिक उपकरण कर-मुक्त

इलेक्ट्रॉनिक्स/शिक्षा : छोटे टीवी, एसी, मॉनिटर पर 18%, लैपटॉप व शैक्षणिक उपकरण कर-मुक्त

कृषि : ट्रैक्टर व उपकरण 5%, उर्वरक 5%, बीज कर-मुक्त

एमएसएमई व हस्तशिल्प : हस्तशिल्प, पेंटिंग, मूर्तियां और पैकेजिंग सामग्री 5%

वस्त्र क्षेत्र : मैन-मेड फाइबर/धागा 5%

सामाजिक कल्याण वस्त्र कर-मुक्त

सरकार ने जीएसटी स्लैब को सरल करते हुए केवल दो प्रमुख दरें 5% और 18% रखी हैं। विलासिता और हानिकारक वस्तुओं पर 40% जीएसटी लागू है।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर विनोद मेघानी व्यापार विहार व्यापारी संघ अध्यक्ष राजीव धनीचा सचिव ललित बाधवानी और संरक्षक कमल विधानी भी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS