बेलतरा।नवरात्रि के प्रथम दिवस बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना की दृष्टि से ध्वजा यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने रतनपुर नवागांव स्थित गिरिजाबंद हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक शुक्ला ने गिरिजाबंद हनुमानजी से यात्रा की निर्विघ्न सम्पन्नता की प्रार्थना की। ध्वजा यात्रा के प्रथम दिन विधायक ने लगभग 25 किलोमीटर की पदयात्रा की जिसमें नवागांव, मेलनाडीह कर्रा रैनपुर जाली बेलतरा बेलपारा अंधियारी पारा बगदेवा होते हुए यात्रा कोरबी तक पहुंची। रास्ते में वे प्रमुख मंदिरों व देवस्थलों में दर्शन कर ध्वजा अर्पित करते रहे।

ग्रामीण अंचलों में ध्वजा यात्रा का व्यापक स्वागत हुआ। गांव-गांव में महिलाएं पुरुष और सामाजिक संगठनों के लोग बड़े उत्साह के साथ यात्रा का अभिनंदन कर रहे थे।
यात्रा के उद्देश्य पर बोलते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि यह यात्रा पूर्णतः धार्मिक भावना से ओतप्रोत है। इसका मकसद सनातन संस्कृति की भव्यता और दिव्यता को उजागर करना, मतांतरण की कुप्रवृत्ति को रोकना और वंचित समाज के जीवन में समृद्धि लाना है। उन्होंने मां महामाया से प्रार्थना की कि नवरात्रि की इस पावन बेला में माता सभी के जीवन से संकट दूर कर सुख-समृद्धि प्रदान करें।

ध्वजा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे जिनमें जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी प्रणव शर्मा उमेश गोरहा मनीदास मानिकपुरी मनीष कौशिक मोनू रत्नाकर पवन कश्यप शैलू गोरख गंगा साहू योगेश दुबे पुरुषोत्तम पटेल सहित अनेक ग्रामीण और महिलाएं सम्मिलित रहीं।

प्रधान संपादक




