Explore

Search

October 16, 2025 5:23 pm

तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने बुलेट सवार युवक को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में रविवार–सोमवार की दरमियानी रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आरके पेट्रोल पंप के पास अशोक नगर चौक पर एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने बुलेट सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है।

सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राधा विहार मोपका निवासी 22 वर्षीय सौम्य शर्मा रविवार देर रात करीब 12:30 बजे अपनी काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान अशोक नगर चौक स्थित आर.के. पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही ब्रेजा कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सौम्य बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना स्थल पर मौजूद उज्ज्वल वैष्णव, विकास यादव सहित अन्य स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को अपोलो अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर परिजन रात में ही अस्पताल में पहुंच गए। मृतक सौम्य शर्मा के जीजा शिवराज शिवा पांडेय ने इस संबंध में सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनकी शिकायत पर पुलिस ने ब्रेजा कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर देर रात तेज रफ्तार वाहनों का आना–जाना आम हो गया है। आए दिन लापरवाह वाहन चालकों की वजह से हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस हादसे ने फिर से ट्रैफिक व्यवस्था और रात्रिकालीन निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सौम्य शर्मा के असमय निधन से न केवल परिवार बल्कि उसके दोस्तों और मोहल्ले में भी गमगीन माहौल है। परिजनों का कहना है कि सौम्य हंसमुख और मिलनसार स्वभाव का था। उसकी अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS