बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन 20 व 21 सितंबर को स्टाफ क्लब हाउस परिसर में किया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि न्यायालयीन कार्य अत्यधिक दायित्वपूर्ण और तनावपूर्ण होते हैं, ऐसे में खेल मानसिक ताजगी, उल्लास और पारस्परिक सौहार्द को बढ़ावा देने का सबसे प्रभावी माध्यम हैं। खेलों से टीम भावना और एकाग्रता का विकास होता है, जो न्यायालयीन कार्यों में भी उत्कृष्टता लाने में सहायक सिद्ध होता है।

हाई कोर्ट के क्लब हाउस में दो दिनों तक चले इस आयोजन में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बैडमिंटन सिंगल्स पुरुष वर्ग में सहायक ग्रेड-3 के योगेश कुमार यादव विजेता बने, जबकि प्राइवेट सेक्रेटरी प्रकाश कुमार उपविजेता रहे। महिला वर्ग में सहायक ग्रेड-1 की यामिनी पाटनवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सहायक ग्रेड-1 लिली सिंह राजपूत उपविजेता बनीं। डबल्स पुरुष वर्ग में प्रकाश कुमार और पिताम्बर प्रसाद साहू ने बाजी मारी, जबकि मुरली सिंह कंवर और रोशन लाल कुम्भरानी उपविजेता बने। महिला डबल्स में असिस्टेंट रजिस्ट्रार अनिता नेगी और यामिनी पाटनवार विजेता रहीं, वहीं शशीप्रभा देवांगन और संगीता जटाशंकर को उपविजेता का खिताब मिला। कैरम प्रतियोगिता में भी रोमांचक मुकाबले हुए। पुरुष सिंगल्स में स्टाफ कार ड्राइवर विक्रम सिंह चौहान विजेता रहे और सहायक ग्रेड-3 के दुर्गेश कुमार उपविजेता बने। महिला वर्ग में सहायक ग्रेड-2 की ज्योति साहू विजेता रहीं, जबकि सहायक ग्रेड-1 की मधुवंती सोनी उपविजेता बनीं। कैरम डबल्स पुरुष वर्ग में विक्रम सिंह और प्यून राजकुमार यादव की जोड़ी विजेता रही, वहीं अजय कुमार द्विवेदी और अंकित कुमार सिंह उपविजेता बने। महिला डबल्स में ट्रांसलेटर मालती देवांगन और सहायक ग्रेड-1 अल्का नामदेव विजेता रहीं, जबकि कोर्ट मास्टर मनीषा डाहरिया और सहायक ग्रेड-1 सोनू जायसवाल उपविजेता रहीं। टेबल टेनिस में भी प्रतिभागियों ने शानदार खेल दिखाया। पुरुष वर्ग में सहायक ग्रेड-1 के उमेश कुमार साहू विजेता बने और सहायक ग्रेड-2 के आदित्य सिंह उपविजेता रहे। महिला वर्ग में सहायक ग्रेड-1 की अंजना सेन विजेता और सहायक ग्रेड-2 की प्रियंका कुजूर उपविजेता बनीं। शतरंज प्रतियोगिता में सहायक ग्रेड-3 के किशन कुमार मरकाम ने पुरुष वर्ग का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि सहायक ग्रेड-1 के रोशन लाल कुम्भरानी उपविजेता बने। महिला वर्ग में सहायक ग्रेड-1 की रितु सिंह ठाकुर विजेता बनीं और एडिशनल रजिस्ट्रार लिवलीन शेख उपविजेता रहीं। समापन समारोह में मुख्य न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को पदक और पुरस्कार वितरित किए तथा उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ आपसी सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं। समारोह में न्यायमूर्ति रजनी दूबे, नरेन्द्र कुमार व्यास, नरेश कुमार चन्द्रवंशी, राकेश मोहन पाण्डेय, रविन्द्र कुमार अग्रवाल, अरविन्द वर्मा एवं विभू दत्त गुरू सहित रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्री के अधिकारीगण, कर्मचारी एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। खेल महोत्सव के सफल आयोजन ने न केवल प्रतिभागियों को मंच दिया, बल्कि रजत जयंती समारोह को यादगार बना दिया।

प्रधान संपादक




