रायपुर छत्तीसगढ़,भारतीय क्रिकेट प्रशासन में छत्तीसगढ़ एक बार फिर इतिहास रचने की ओर है। प्रदेश के प्रभतेज भाटिया जिन्होंने बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में कोषाध्यक्ष बनकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया था अब लगभग तय है कि उन्हें बोर्ड का ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया जाएगा। इसका औपचारिक ऐलान 28 सितम्बर को नई कार्यकारिणी की घोषणा के साथ किया जाएगा।
अगर यह पदभार उन्हें मिलता है तो भाटिया प्रदेश से पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्होंने बीसीसीआई के दो शीर्ष पदों पर काम किया होगा। ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद बेहद अहम माना जाता है क्योंकि इसी पद के अंतर्गत भारतीय अंडर-19 और महिला क्रिकेट टीमों के चयन की प्रक्रिया आती है।
इस ख़बर से प्रदेश भर में खेल प्रेमियों में उत्साह है। माना जा रहा है कि भाटिया की मौजूदगी से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम तक पहुंचने के नए रास्ते खुलेंगे। हाल के वर्षों में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के नेतृत्व में उल्लेखनीय प्रदर्शन हुआ है। हाल ही में प्रदेश के दो खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ, जिसमें मध्य क्षेत्र ने पहली बार खिताब अपने नाम किया।
नई बीसीसीआई कार्यकारिणी में दिल्ली के मिथुन मन्हास अध्यक्ष राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष असम के सैकिया सचिव रघुराम भट कोषाध्यक्ष और अरुण धूमल आईपीएल चेयरमैन रहेंगे। इस टीम में प्रभतेज भाटिया की एंट्री छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती हैसियत को और मज़बूती देगी।
रायपुर से लेकर बिलासपुर तक क्रिकेट प्रेमियों में अब सभी निगाहें 28 सितम्बर पर टिकी हैं, जब यह ऐलान प्रदेश क्रिकेट के लिए गौरव और नई पहचान का प्रतीक बन सकता है।

प्रधान संपादक




