Explore

Search

October 17, 2025 12:24 am

पुलिस की गाड़ी से कूदकर भाग रहा था आर्म्स एक्ट का आरोपी, जवानों ने दौड़ाकर दबोचा

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अपनी मां पर जानलेवा हमला करने के लिए तलवार लेकर दौड़ा। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सरकंडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को तलवार समेत दबोच लिया।

थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि बंधवापारा निवासी शिवांश उर्फ शिवा पांडेय (18) अपनी मां के साथ विवाद के बाद गुस्से में तलवार लेकर मारने दौड़ पड़ा था। आसपास मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोच लिया। उसके कब्जे से धारदार तलवार भी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी को थाने लाने के लिए वाहन में बैठाया। इसी दौरान युवक ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया। रास्ते में चलते वाहन से अचानक कूदकर वह भागने लगा। हालांकि सतर्क जवान तुरंत उसके पीछे दौड़े और सड़क पर ही उसे पकड़ लिया। इस घटना से आसपास के लोग भी कुछ देर के लिए सहम गए थे। थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी का स्वभाव आक्रामक है और पारिवारिक विवाद के चलते वह आए दिन घर में झगड़ा करता था। शनिवार को गुस्से में उसने अपनी मां पर हमला करने की कोशिश की। समय रहते पुलिस ने मौके पर दबिश देकर बड़ी अनहोनी को टाल दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS