Explore

Search

October 16, 2025 4:04 pm

बेलपान मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने लगाया झाड़ू,बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की सहभागिता,

बिलासपुर।स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़े के दूसरे दिन तखतपुर विकासखंड के ऐतिहासिक ग्राम बेलपान में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया।

मंदिर परिसर में बिहान दीदियों और ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें वर्ष 2047 तक विकसित भारत और समृद्ध छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साझा की गई। इस अवसर पर महिलाओं को स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए। कलेक्टर ने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आंवला और बेल के पौधे रोपे गए।

जीवन की अनेक समस्याओं का समाधान स्वच्छता-सूर्यवंशी

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। शुरुआत में लोग हिचकिचाते थे, लेकिन अब यह जन-आंदोलन बन चुका है।

 उन्होंने कहा 2047 तक समृद्ध छत्तीसगढ़ का सपना तभी साकार होगा जब हम स्वच्छता को आदत बना लेंगे। स्वच्छता ही जीवन की अनेक समस्याओं का समाधान है 

गंदगी हम करते हैं समाधान भी हम ही लाएंगे 

कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता एवं सेवा अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा स्वच्छता किसी समयसीमा में नहीं बंध सकती यह जीवनभर की आदत है। गंदगी हम खुद करते हैं इसे कम करने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है।

उन्होंने ग्रामीणों से मवेशियों के सड़क पर बैठने की समस्या का समाधान सामूहिक जिम्मेदारी से खोजने की अपील की। साथ ही स्वच्छता दीदियों को सेवा शुल्क देने पर ग्रामीणों ने सहमति जताई।

नशा छोड़ें शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च करें

कलेक्टर ने ग्रामीणों को नशा पान से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नशे का पैसा यदि बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर लगे तो परिवार और समाज दोनों को लाभ होगा। सीपत क्षेत्र की महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने बेलपान क्षेत्र में भी ऐसा प्रयास करने की अपील की।

स्वस्थ नारी से ही स्वस्थ परिवार

कलेक्टर ने महिलाओं से कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल और आंगनबाड़ी भेजें। उन्होंने बताया कि सरकार इन संस्थानों पर बड़ा खर्च करती है। उन्होंने स्वस्थ नारी–स्वस्थ परिवार योजना की जानकारी देते हुए कहा महिलाएं परिवार की धुरी हैं। यदि वे स्वस्थ रहेंगी तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा।

उन्होंने महिलाओं से स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और बीमारी का समय रहते इलाज कराने की अपील की।

बैठक को जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललिता कश्यप जनपद अध्यक्ष डॉ. माधवी वस्त्रकार और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने भी संबोधित किया। अभियान में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS