बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी शहर-ग्रामीण की ओर से 18 सितम्बर को कांग्रेस भवन में स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर और पूर्व सांसद स्व. श्रीकांत वर्मा की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर की दो महान विभूतियों ने न केवल शहर का बल्कि देश का भी मान बढ़ाया। ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर आजादी की लड़ाई से लेकर संविधान सभा तक सक्रिय रहे, वहीं श्रीकांत वर्मा एक प्रख्यात लेखक कवि समालोचक और नाटककार होने के साथ-साथ कांग्रेस से सांसद भी रहे।
पूर्व महापौर रामशरण यादव ने कहा कि श्रीकांत वर्मा, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बेहद करीबी रहे। उन्होंने गरीबी हटाओ और जात पर न पांत पर मुहर लगेगी हाथ पर” जैसे कालजयी नारे दिए। वर्ष 1986 में उनका निधन न्यूयॉर्क में हुआ था।
कार्यक्रम संयोजक जफर अली और हरीश तिवारी ने बताया कि ठाकुर छेदीलाल का जन्म अकलतरा के संपन्न परिवार में हुआ था। वे कुशाग्र बुद्धि के धनी थे। बनारस और इंग्लैंड से शिक्षा प्राप्त करने के बाद अध्यापन और पत्रकारिता से जुड़े, लेकिन अंतिम लक्ष्य आजादी का संघर्ष ही रहा। महात्मा गांधी से प्रभावित होकर वे स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, पूर्व महापौर रामशरण यादव श्रीमती रत्ना सिंह कृष्ण कुमार यादव, स्वाति वंदना सिसोदिया जफर अली हरीश तिवारी माधव ओतलवार विनोद साहू वीरेंद्र सारथी संतोष पिप्पलवा राजेश शर्मा सुरेंद्र तिवारी जिग्नेश जैन मनोज सिंह गौरव एरी राजेश साहू हेरि डेनियल, दीपक रायचेलवार आदित्य यादव दिनेश सीरिया सुभाष ठाकुर चंद्रहास केशरवानी मनीष अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।उक्त जानकारी ऋषि पांडेय प्रवक्ता ने दी ।

प्रधान संपादक




