बिलासपुर। अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारियों में अग्रवाल समाज ने इस बार खास रंग भर दिए हैं। 20 सितंबर को समाज की भव्य शोभायात्रा निकलेगी वहीं 22 सितंबर को कुंदन पैलेस में मुख्य आयोजन होगा।
शोभायात्रा लखीराम ऑडिटोरियम से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होकर सदर बाजार, गोल बाजार, तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड, महाराजा अग्रसेन मार्ग होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचेगी। अग्रसेन चौक में विधायक अमर अग्रवाल सहित समाज के प्रबुद्धजन भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व आरती करेंगे।
समाज के पुरुष कुर्ता-पायजामा और महिलाएं मारवाड़ी चुनरी प्रिंटेड साड़ी में नजर आएंगी। शोभायात्रा में आदिवासी नृत्य, आकर्षक झांकी, कच्छी घोड़ी और बन्ना-बन्नी के मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे। जगह-जगह पुष्पवर्षा व इत्र छिड़काव से माहौल महक उठेगा। वहीं स्वच्छ बिलासपुर अभियान के तहत शोभायात्रा के अंत में समाजबंधु सफाई अभियान चलाएंगे।
समिति अध्यक्ष चतुर्भुज अग्रवाल और सचिव अनिल अग्रवाल ने समाजजनों से पूरे परिवार के साथ समय पर शामिल होने की अपील की है।
क्रिकेट ने बांधा समां

अग्रवाल नवयुवक समिति ने अग्रसेन जयंती समारोह के तहत सिक्स-ए-साइड फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया। मिनी स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में 24 टीमों ने भाग लिया और तीन-तीन ओवर के 23 रोमांचक मैच खेले गए। चौकों-छक्कों की बरसात ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
नगर निगम आयुक्त आईएएस अमित कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देते हैं। आयोजन समिति ने उन्हें श्रीफल शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
पहला मैच सुपर सिक्स ने जीता, जबकि दूसरे में दिनेश चौधरी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। तीसरे मुकाबले में रॉयल रेंजर्स विजयी रहे। खिलाड़ियों को ‘मैन ऑफ द मैच बेस्ट बॉलर व बेस्ट बैट्समैन जैसे खिताबों से नवाजा गया।
आयोजन में शिव अग्रवाल सुनील सोंथलिया मनीष अग्रवाल ओम मोदी अंकुर अग्रवाल अंशुमन जाजोदिया कपिल जाजोदिया मोनिल निशानियां वेंकटेश अग्रवाल अन्यय बजाज सौरभ अग्रवाल, विवेक अग्रवाल राकेश गोयल सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।
स्लो मोपेड प्रतियोगिता भी आकर्षण

नवयुवक समिति ने स्लो मोपेड व बाइक प्रतियोगिता भी कराई जिसमें 50 पुरुष और 50 महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
22 सितंबर को कुंदन पैलेस में होने वाले भव्य आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रधान संपादक




