Explore

Search

October 15, 2025 5:50 pm

Video: तीन दुकानों में लगी आग, गोलबाजार धुंआ-धुंआ

बिलासपुर। शहर के सबसे व्यस्ततम बाजारों में से एक गोलबाजार मंगलवार की रात आग की लपटों और धुंए से भर गया। देर रात करीब आठ बजे बाजार में जूते की दुकान से आग की शुरुआत हुई, जो धीरे-धीरे आसपास की दुकानों तक पहुंच गई। धुंआ फैलने से पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कवायद शुरू की।

कोतवाली थाना प्रभारी देवेश राठौर ने बताया कि उन्हें रात में बाजार में आग लगने की खबर मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो धुंए से पूरा क्षेत्र भर चुका था। सबसे पहले पुलिस ने अमरनाथ दुकान के पास स्थित एक बैग दुकान का ताला तोड़कर दरवाजा खुलवाया। अंदर केवल धुंआ था, आग के कोई चिन्ह नहीं मिले। इसके बाद बगल की जूते की दुकान खुलवाई गई, जहां अंदर आग लगी थी। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया।

इस बीच एएसपी राजेंद्र जायसवाल सहित अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस व फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा। बाजार में घना धुंआ होने के कारण पुलिस व दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में तीन दुकानें आईं, जिनमें बैग और जूते की दुकान प्रमुख हैं। हालांकि आग लगने के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। देर रात तक आग पर काबू पाने का अभियान जारी था। सौभाग्य से इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकानों में रखे सामान के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS