बिलासपुर।कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना बालिका शिक्षा के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा मिल रही है और वे आत्मनिर्भर बन रही हैं।
श्रीवास्तव सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मनपहरी हाईस्कूल में आयोजित सायकल वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पात्र छात्राओं को शासन की योजना के तहत निःशुल्क सायकल वितरित की गई।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, जनपद सदस्य अलीबाबा कश्यप, ग्राम सरपंच, शिक्षा समिति के सदस्य, पंचगण तथा बड़ी संख्या में पालक एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। विद्यालय के प्राचार्य सुरेश डाहिरे ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय की प्रगति और मांगों की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्कूल बिल्डिंग पहुंच मार्ग और शिक्षा से संबंधित अन्य योजनाओं को लागू कराने में उनकी भूमिका सक्रिय रहेगी। उन्होंने कहा बालिका शिक्षित होती है तो दो परिवार शिक्षित होते हैं। विधायक के रूप में मेरी भूमिका बालिका शिक्षा को लेकर सतत जारी रहेगी।
प्रधान संपादक





