Explore

Search

September 15, 2025 7:31 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

चेकिंग के दौरान जवानों से हुज्जतबाजी, थाने में सिखाई सबक

बिलासपुर। शहर में शनिवार की रात श्रीकांत वर्मा मार्ग रोटरी चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान पूर्व सरपंच और उसके साथी ने जवानों से जमकर हुज्जतबाजी की। मामला इतना बढ़ा कि दोनों ने जवानों से धक्का-मुक्की तक कर दी। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाने लाया, जहां पूरी रात उन्हें थाने में बैठाकर सबक सिखाया गया। रविवार सुबह दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

तारबाहर थाना प्रभारी केसी सिदार ने बताया कि शनिवार रात अधिकारियों के निर्देश पर नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई और सुरक्षा जांच के लिए पाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान लिंगियाडीह निवासी पूर्व सरपंच अनिल राठौर अपने साथी प्रतीक तिवारी के साथ कार से वहां से गुजर रहे थे। जवानों ने सामान्य पूछताछ के लिए उन्हें रोका तो वे आपा खो बैठे और बहसबाजी करने लगे। रोक-टोक पर दोनों कार से उतरकर जवानों से झूमाझटकी करने लगे। घटना की गंभीरता को देखते हुए जवानों ने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी। निर्देश पर दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। यहां भी पूर्व सरपंच और उसका साथी अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाते रहे और बार-बार पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने की कोशिश करते रहे। बावजूद इसके अधिकारियों के सामने उनकी एक नहीं चली। रातभर थाने में बिठाकर पुलिस ने उन्हें सख्ती का अहसास कराया। इसके बाद रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS