Explore

Search

December 10, 2025 9:30 pm

शराब के नशे में पहुंचा स्कूल, व्याख्याता की बेरहमी से पिटाई

बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के गतौरा स्थित शासकीय स्कूल में शुक्रवार को शराब के नशे में पहुंचे एक ग्रामीण ने व्याख्याता पर बेरहमी से हमला कर दिया। घटना से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घायल शिक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सरकंडा के राजकिशोरनगर निवासी जगत राम खूंटे गतौरा स्कूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं। शुक्रवार की सुबह वे रोज की तरह स्कूल पहुंचे थे। दोपहर करीब तीन बजे गांव का रहने वाला दीपराज उर्फ लाला कुर्रे स्कूल पहुंचा। वह नशे में धुत था। आते ही उसने आरोप लगाया कि उसकी बेटी, जो 10वीं कक्षा में पढ़ती है, से स्कूल के शिक्षकों ने मारपीट की है। इस बात को लेकर उसने शिक्षकों से गाली-गलौज शुरू कर दी। स्कूल स्टाफ ने उसे शांत कराया और अपनी बेटी को साथ लाकर अगले दिन मामले की चर्चा करने कहा। तब वह वहां से चला गया। लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी अपने घर से लाठी लेकर वापस आया। इस बार उसने शिक्षक जगत राम और सुनील गढ़ेवाल से शराब पीने के लिए रुपये की मांग की। शिक्षकों ने जब रुपये देने से इंकार किया तो आरोपी उग्र हो गया। उसने लाठी से जगत राम पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे शिक्षक सुनील गढ़ेवाल पर भी उसने हमला किया। हमले में व्याख्याता जगत राम खूंटे गंभीर रूप से घायल हो गए। सहकर्मियों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। घटना की शिकायत मस्तूरी थाने में की गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी दीपराज कुर्रे पहले भी शराब के नशे में विवाद कर चुका है। वहीं, शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में इस तरह की घटनाएं पढ़ाई के माहौल को खराब करती हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS