बिलासपुर। सिरगिट्टी स्थित अरोरा सीजी एनर्जी एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी परिसर में शुक्रवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब कंपनी के ही सिक्योरिटी गार्ड ने अपने साथी श्रमिक पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्रमिक को तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गार्ड मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर निवासी जितेंद्र सोनी (27) अरोरा कंपनी में गार्ड के रूप में कार्यरत है। वह फैक्ट्री परिसर के पीछे बने लेबर क्वार्टर में अपने साथी गार्ड थलेंद्र यादव और निलेश यादव के साथ रहता है। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे जितेंद्र और थलेंद्र भोजन के बाद बातचीत कर रहे थे। इसी बीच निलेश शराब के नशे में वहां पहुंचा और उसने बताया कि बगल के कमरे में रहने वाले लाला यादव की हत्या कर दी है। निलेश ने साथियों को बताया कि उसने बगल के कमरे में रहने वाले लाला यादव को जान से मार दिया है। इतना ही नहीं, उसने अपने मोबाइल में लहूलुहान लाला की तस्वीर भी उन्हें दिखाई। इसके बाद वह दोनों साथियों को लाला के कमरे की ओर ले गया। रास्ते में उसने एक अन्य श्रमिक खिलेंद्र पटेल के कमरे का दरवाजा लात मारकर तोड़ने की कोशिश की और खिलेंद्र को भी धमकाया। लाला के कमरे में पहुंचकर निलेश ने पहले से घायल और अचेत पड़े लाला के सिर पर एलवेस्टर शीट का टुकड़ा पटक दिया। इसके बाद वह तुरंत अपने कमरे में गया, सामान समेटा और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद घबराए साथियों ने फैक्ट्री प्रबंधन को सूचना दी और घायल लाला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, आरोपी निलेश यादव मूल रूप से जशपुर का रहने वाला है और कुछ महीने पहले ही कंपनी में नौकरी पर आया था। प्रारंभिक पूछताछ में हमले के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।

प्रधान संपादक

