बिलासपुर। नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की सख़्ती लगातार जारी है।एसएसपी रजनेश सिंह की अगुवाई में जिले की पुलिस टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत की गई कार्रवाई में कुख्यात आरोपी अजय चक्रवर्ती की 1.20 करोड़ की अवैध संपत्तियाँ फ्रीज की गई हैं।
एसएसपी रजनेश सिंह के कड़े रुख और स्पष्ट निर्देशों के चलते यह कार्रवाई संभव हो सकी। दरअसल वर्ष 2021 में दर्ज एक मामले की वित्तीय जाँच को एसएसपी ने पुनः प्रारंभ करने का आदेश दिया था। इसी के परिणामस्वरूप आरोपी द्वारा पत्नी और परिचित महिला के नाम पर खरीदी गई ज़मीन व मकान को चिन्हित कर फ्रीज किया गया।
एसएसपी सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से साफ़ हो गया है कि पुलिस अब केवल अपराधियों को पकड़ने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि उनकी अवैध कमाई पर भी सीधा प्रहार करेगी।
अब तक बिलासपुर जिले में कुल 6 प्रकरणों में 17 आरोपियों की अवैध संपत्तियाँ फ्रीज की जा चुकी हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है। यह आँकड़ा बताता है कि एसएसपी की रणनीति और सख़्त कार्यशैली ने जिले में नशा माफ़ियाओं की जड़ें हिला दी हैं।
इस उल्लेखनीय कार्रवाई में सिरगिट्टी थाने के प्रधान आरक्षक प्रभाकर सिंह का भी विशेष योगदान रहा। उनके उत्कृष्ट कार्य पर एसएसपी ने उन्हें नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करने की घोषणा की।

एसएसपी सिंह ने साफ़ शब्दों में कहा कि नशे के धंधे से जो भी जुड़ेगा न सिर्फ़ जेल जाएगा बल्कि उसकी अवैध संपत्ति भी जब्त होगी।

प्रधान संपादक

