राजनांदगांव। सोमनी थाना क्षेत्र में जोरातराई रेलवे ट्रैक किनारे मिली युवक की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस अंधे कत्ल का खुलासा प्रेम प्रसंग के विवाद में हुआ। पुलिस ने मृतक के दोस्त समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर को जोरातराई रेलवे ट्रैक के पास पुलिस को अज्ञात युवक की लहूलुहान लाश मिली थी। शव की पहचान अजय सिन्हा (निवासी गौरीनगर, थाना चिखली) के रूप में हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज की और मृतक के परिचितों से पूछताछ की। इसी दौरान पुलिस की शंका अजय के दोस्त अनिल डौण्डे (32) और तुलेश साहू (32) पर गहराई। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामला खुलकर सामने आया।
अनिल ने कबूला कि वह अपनी प्रेमिका को किराए के मकान में रखकर पत्नी बताता था। मार्च-अप्रैल में वह अपने गांव चला गया था और इस दौरान उसने अपने दोस्त अजय को प्रेमिका व बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी दी। इसी दौरान अजय और प्रेमिका के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों में संबंध बन गए। यह जानकर अनिल भड़क गया और उसने अजय की हत्या की साजिश रची। उसने इसमें तुलेश साहू को शामिल किया, जो पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
घटना वाले दिन अनिल और तुलेश ने शराब पार्टी का बहाना बनाकर अजय को बुलाया। तीनों जोरातराई रेलवे ट्रैक किनारे पहुंचे और शराब पीने लगे। इसी दौरान विवाद बढ़ गया। तुलेश ने चाकू अजय के गले पर टिकाया, जिसे अजय ने छीन लिया। इसके बाद हाथापाई हुई। झूमाझटकी के बीच तुलेश ने पत्थर से अजय के सिर पर वार कर दिया। वहीं अनिल ने चाकू से गले पर कई बार हमला किया। वारदात के बाद दोनों ने अजय के कपड़े जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की और वहां से भाग निकले।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

प्रधान संपादक

