Explore

Search

September 13, 2025 6:21 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

परिवार पर दैवीय प्रकोप का डर दिखाकर व्यापारी से आठ लाख की ठगी

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के जबड़ापारा में रहने वाले सब्जी व्यापारी के साथ दैवीय प्रकोप का डर दिखाकर आठ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। तंत्र-मंत्र और चमत्कारिक शक्तियों का झांसा देकर आरोपियों ने उनसे धीरे-धीरे बड़ी रकम वसूल ली। मामला खुलने के बाद पीड़ित व्यापारी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जबड़ापारा में रहने वाले शंकर अधीजा(38) की पहचान वर्ष 2023 में सत्संग कार्यक्रम के दौरान दीपक केवलानी, उसकी पत्नी कोमल और दोस्त अजय से हुई थी। बातचीत के दौरान दीपक दंपती ने खुद के पास चमत्कारिक शक्तियां होने का दावा किया। वह पानी छिड़ककर पिलाता था, जिससे गुलाब की सुगंध आती थी। इसे चमत्कारिक शक्ति मानकर शंकर और अन्य लोग प्रभावित हो गए। इसके बाद तीनों शंकर के घर आने-जाने लगे। घर आने पर अजय अक्सर छत पर जाकर लाल कपड़े की पोटली दिखाता और शंकर की बेटी पर भूत-प्रेत का साया बताकर पूजा करवाने की बात करता। उनकी बातों में आकर शंकर ने पहली बार ढाई लाख रुपये पूजा-पाठ के नाम पर दे दिए। इसके बाद विभिन्न बहानों से रुपये की मांग जारी रही। उन्होंने शंकर से किसी राहुल बत्रा के खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर भी करवाए। इसी तरह किस्तों में आरोपियों ने आठ लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित व्यापारी को ठगी का एहसास तब हुआ जब आरोपी लगातार रुपये लौटाने से बचते रहे। उन्होंने अनुपपुर स्थित जमीन बेचकर रकम चुकाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन न तो जमीन बिकी और न ही रुपये लौटाए। आखिरकार शंकर ने थकहारकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद जब शंकर ने अपने परिचितों को घटना बताई तो सामने आया कि दीपक, उसकी पत्नी और अजय ने कई अन्य लोगों को भी इसी तरह झांसा देकर ठगा है। जांच में यह भी पता चला कि राहुल बत्रा नामक व्यक्ति ने दीपक के खाते में करीब 60 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया है। बिना किसी व्यवसाय के इतनी बड़ी रकम का लेन-देन पुलिस को संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितयों की तलाश शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS