Explore

Search

September 13, 2025 2:53 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

स्टीव वॉ ने दिया प्रेरक व्याख्यान, कहा – सफल लोग शॉर्टकट नहीं अपनाते

बिलासपुर।एसईसीएल में शुक्रवार को कोल इंडिया गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ एवं एसईसीएल रूबी जुबली के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान वर्ल्ड कप विजेता एवं समाजसेवी श्री स्टीव वॉ का प्रेरक व्याख्यान आयोजित किया गया।

एसईसीएल मुख्यालय के खचाखच भरे ऑडिटोरियम में कर्मियों की भारी मौजूदगी के बीच स्टीव वॉ ने कहा कि सफल लोग कभी बहाने नहीं बनाते शॉर्टकट नहीं अपनाते वे हमेशा अतिरिक्त प्रयास करते हैं और कठिन मेहनत करने के लिए तैयार रहते हैं।

उन्होंने बताया कि बतौर कप्तान उनकी फिलॉसफी रही है कि सभी को समान रूप से लेकिन अलग-अलग तरीके से ट्रीट करना चाहिए।वॉ ने सफलता के लिए 3P पप्रेशर पार्टनरशिप और पेशेंस दबाव साझेदारी और धैर्य को अहम बताया।

वॉ ने टीम एसईसीएल की एकजुटता और ऊर्जा सुरक्षा में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे प्रत्येक व्यक्ति में गर्व और समर्पण की झलक देख पा रहे हैं।

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी/संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार निदेशक एचआर बिरंची दास, निदेशक वित्त डी. सुनील कुमार निदेशक तकनीकी/योजना एवं परियोजना  आर. सी. महापात्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन सहित जिला प्रशासन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी यूनियन व काउंसिल प्रतिनिधि क्षेत्रीय महाप्रबंधक विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में निदेशक कार्मिक बिरंची दास ने कहा कि टीम एसईसीएल के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि उन्हें ऐसी महान शख्सियत से प्रेरणा लेने का अवसर मिला जो खेल ही नहीं बल्कि समाजसेवा में भी अग्रणी रहे हैं।

गौरतलब है कि कोल इंडिया के 50 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ के अंतर्गत यह कार्यक्रम एसईसीएल द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व सी. अनुराधा उप-प्रबंधक, ई एंड एम ने निभाया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री मनीष श्रीवास्तव उप-महाप्रबंधक ने प्रस्तुत किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS