जशपुर।जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना बगीचा क्षेत्र से गुम हुई 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची को उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया है। बच्ची को भगा कर ले जाने वाली महिला आरोपिया चन्द्र मुनि बाई (30 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
मामला ऐसे शुरू हुआ
दिनांक 17 अगस्त को बगीचा क्षेत्र के एक ग्राम निवासी ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसकी 14 वर्षीय बहन शाम को खाना खाने के बाद यह कहकर निकली थी कि वह आरोपिया चन्द्र मुनि बाई के घर सोने जा रही है, लेकिन अगले दिन तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि न तो बच्ची और न ही चन्द्र मुनि बाई घर पर थीं। संदेह के आधार पर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर थाना बगीचा में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बच्ची की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की। तकनीकी व मुखबिरी तंत्र की मदद से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपिया चन्द्र मुनि बाई उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती अंतर्गत ग्राम अर्दा में एक फार्म हाउस पर काम कर रही है और बच्ची भी उसके साथ है।
पुलिस टीम तत्काल वहां पहुंची और आरोपिया को हिरासत में लेते हुए नाबालिक बच्ची को सकुशल बरामद किया। पूछताछ में आरोपिया ने अपराध स्वीकार किया।
पुलिस अधिकारियों की भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक उमेश प्रभाकर, महिला प्रधान आरक्षक पुन्नी यादव और आरक्षक श्याम सुंदर भगत की अहम भूमिका रही।
एसएसपी का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस शशि मोहन सिंह ने कहा जशपुर पुलिस गुमशुदा बच्चों के मामलों में अत्यंत संवेदनशील है। बगीचा क्षेत्र से गुम हुई बच्ची को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से सकुशल ढूंढ कर परिजनों को सौंपा है। साथ ही बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने वाली आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी है।

प्रधान संपादक

