Explore

Search

September 8, 2025 2:29 am

9 सितम्बर को बिलासपुर में आमसभा

सभा की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने ली मैराथन बैठक

बिलासपुर। 9 सितम्बर को ग्रीन गार्डन मैदान मुंगेली नाका में कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ आमसभा का आयोजन होगा। इस आमसभा की तैयारी को लेकर 7 सितम्बर को राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक देवेंद्र यादव ने कांग्रेस भवन बिलासपुर में महिला कांग्रेस पार्षदों पार्षद प्रत्याशियों जिला पंचायत सदस्यों युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक ली।

बैठक को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम जनता के अधिकारों की रक्षा और लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए देशव्यापी आंदोलन का आगाज किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने दक्षिण से उत्तर और पूर्व से पश्चिम तक हजारों किलोमीटर की पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद किया उनकी समस्याओं को समझा और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया।

यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा की जीत वोट चोरी की जीत है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध रही है और वोट प्रतिशत में बदलाव के कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। राहुल गांधी के नारे वोट चोर गद्दी छोड़” की गूंज आज पूरे देश में सुनाई दे रही है और छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में बिलासपुर में बड़ी सभा आयोजित की जा रही है।

ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि 9 सितम्बर को दोपहर 12 बजे ग्रीन गार्डन मैदान में होने वाली इस सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इनमें नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सह प्रभारी विजय जांगिड़ राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव सहित पूर्व मंत्री विधायक पूर्व विधायक और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि यह सभा बिलासपुर के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि 2014 से लोकतंत्र संविधान चुनाव प्रक्रिया और मीडिया की स्वतंत्रता पर आघात हो रहा है। राहुल गांधी ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है और अब केंद्र सरकार की वोट चोरी जनता के सामने उजागर हो चुकी है।

सभा की तैयारियों को लेकर देवेंद्र यादव ने कांग्रेस भवन में बैठक के बाद स्थल निरीक्षण भी किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया गया कि केवल नगर निगम क्षेत्र से लगभग 4000 लोगों की जिम्मेदारी पार्षदों और पार्षद प्रत्याशियों को दी गई है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी शहर अध्यक्ष विजय पांडेय विधायक अटल श्रीवास्तव युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा विधायक रश्मि आशीष सिंह पूर्व महापौर रामशरण यादव पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन प्रमोद नायक राजेंद्र शुक्ला पंकज सिंह देवेंद्र सिंह राजेंद्र साहू आत्मजीत मक्कड़ राकेश शर्मा समीर अहमद सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS