बलौदाबाजार-भाटापारा ।एसपी आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल ढाबा ठेला एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और पिलाने वालों पर शिकंजा कसा है।
06 सितंबर 2025 की शाम को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान थाना सिटी कोतवाली सिमगा भाटापारा शहर सुहेला एवं चौकी करहीबाजार की पुलिस टीमों ने एक साथ कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से चखना सेंटर संचालित करने वाले, शराब पीने-बैठने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले कुल 15 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है।
आरोपियों के नाम जिन पर कार्रवाई हुई

दिलदार खान आशुतोष पटेल खिलावन पुनीत बंजारे आशुतोष कन्नौजे दिलीप साहू मनीष देवांगन सूर्योदय बांधे सोमनाथ ध्रुव पोषण फेकर अमित टंडन कमलेश पैकरा गणेश रजक पुनीत वर्मा एवं जगत सिंह कौशल शामिल हैं ।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब जुआ सट्टा एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

प्रधान संपादक




