Explore

Search

September 7, 2025 10:28 pm

कोरेक्स तस्करी का भंडाफोड़, एसएसपी बोले- एंड-टू-एंड जांच होगी

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार तस्कर गिरफ्तार एसएसपी के नेतृत्व में 320 कफ सिरप जब्त, अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश

एसएसपी ने पूरी टीम की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा 

बिलासपुर।एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अंतराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर 320 नग अवैध कोरेक्स कफ सिरप जब्त किया है।

सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार ने बताया कि एसएसपी सिंह के निर्देश पर एसीसीयू सायबर सेल और थाना कोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिलने पर बिलासा ताल के पास चार संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनकी तलाशी में Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride ONEREX ब्रांड के 320 बोतल कफ सिरप, एक ग्रे पल्सर मोटरसाइकिल एमपी 18 जेई 8110 और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशु महतो साहिल दाहिया अंकित चौहान और सुनील शर्मा सभी निवासी शहडोल मध्यप्रदेश के रूप में हुई है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना कोनी में अपराध क्रमांक 430/25, धारा 21 (सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

एसएसपी सिंह ने कहा कि नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ एंड-टू-एंड विवेचना की जाएगी और संलिप्त व्यक्तियों की वित्तीय जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में एएसपी सिटी राजेन्द्र जायसवाल ग्रामीण अनुज कुमार नगर सीएसपी कोतवाली गगन कुमार तथा एसीसीयू और थाना कोनी निरीक्षक राहुल तिवारी अजरउद्दीन प्र.आर. चंदन कुमार आतिश पारिक आर. महादेव कुजुर रवि यादव, तदबीर पोर्ते विकास राम अनुज जांगडे भोप कुमार साहू उदय पाटले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS