बिलासपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरण दास महंत 5 और 6 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर बिलासपुर, कोरबा, शक्ति और जांजगीर-चांपा पहुंचे। महंत ने क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की, आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।
5 सितंबर को बिलासपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे शक्ति नगर और बाराद्वार पहुंचे, जहां आमजन से मिले और उनकी समस्याओं पर चर्चा की।
6 सितंबर को महंत कोरबा जिले के ग्राम जरवे पहुंचे, जहां उन्होंने निरंजन अग्रवाल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वे चांपा पहुंचे और नागरिकों से संवाद किया। चांपा में सजन अग्रवाल के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भी शामिल हुए।

महंत ने चांपा और जांजगीर के विभिन्न गणेशोत्सव पंडालों में जाकर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की। जांजगीर कचहरी चौक स्थित गणेश पंडाल में भी उन्होंने दर्शन किए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व्यास नारायण कश्यप, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेष राज हरबंस, महिला नेत्री नीता थवाईत युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रिंस शर्मा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे। दौरे के दौरान गुलजार सिंह बंटी धवल धीरेंद्र बाजपेई पवन मोदी बजरंग डीडवानिया डॉ. बी.के. अग्रवाल भगवान दास गढ़वाल रामविलास राठौर स्वास्तिक शर्मा किशन सोनी पंकज शुक्ला और राजू शर्मा समेत बड़ी संख्या में समर्थक भी उनके साथ रहे।

प्रधान संपादक

