Explore

Search

September 7, 2025 2:44 pm

देह व्यापार में लिप्त पांच युवतियां और दो युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। सकरी थाना पुलिस ने हाईवे पर देह व्यापार में सक्रिय पांच युवतियों और दो युवकों को पकड़कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। हाल के दिनों में इस इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत लगातार मिल रही थी।


सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि युवतियां हाईवे पर संदिग्ध रूप से घूमती थीं और राहगीरों से संपर्क करती थीं। इस पर पुलिस ने योजना बनाकर सिविल ड्रेस में टीम को तैनात किया। बुधवार रात पुलिस ने दबिश देकर पांच युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया। आरोपितों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान चार अन्य लोगों के खिलाफ भी भारतीय न्याय संहिता की धारा 128 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है और इनके नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है।
नशे में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने चल रहा अभियान
सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह के नेतृत्व में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के साथ ही देर रात नशे में घुमने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीम अलग-अलग क्षेत्र में अभियान चलाकर बदमाशों की पहचान कर रही है। बदमाशों की पहचान के बाद उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते क्षेत्र में सक्रिय कई बदमाश भूमिगत हो गए हैं।

स्थानीय स्तर पर यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि लंबे समय से क्षेत्रवासियों की शिकायत थी कि हाईवे किनारे देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से आसपास के लोगों में संतोष है और आगे भी ऐसे अभियान चलाने की बात कही गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS